"आप सूट क्यों नहीं पहनते?", व्हाइट हाउस में जेलेंस्की की पोशाक पर हंगामा
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-01T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
काली स्वेटशर्ट
वॉशिंगटन में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की शुक्रवार को काली स्वेटशर्ट और बूट में ट्रंप से मिले, जबकि ट्रंप सूट-टाई में थे.
Credit: pinterest
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हंसे
ओवल ऑफिस में रिपोर्टर ब्रायन ग्लेन ने पूछा, "आप सूट क्यों नहीं पहनते?" उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हंसे.
Credit: pinterest
पोशाक पहनूंगा
जेलेंस्की बोले, "जंग खत्म होगी, तो पोशाक पहनूंगा. शायद आपकी तरह, शायद बेहतर."
Credit: pinterest
कपड़े पहने
ट्रंप ने कटाक्ष किया, "आज आप सभी ने अच्छे कपड़े पहने हैं."
Credit: pinterest
जेलेंस्की ने पुतिन के वादे याद दिलाए
बैठक में ट्रंप ने जेलेंस्की पर अपमान का आरोप लगाया, जेलेंस्की ने पुतिन के वादे याद दिलाए.
Credit: pinterest
युद्ध का संकेत
जेलेंस्की अक्सर ऑलिव ग्रीन शर्ट, कार्गो पैंट और बूट में दिखते हैं, जो युद्ध का संकेत देता है.
Credit: pinterest
ट्रंप और मैक्रोन
दिसंबर 2024 में पेरिस में भी जेलेंस्की इसी पोशाक में ट्रंप और मैक्रोन से मिले थे.
Credit: pinterest
जवाब युद्ध की गंभीरता
जेलेंस्की की पोशाक ने फिर सुर्खियां बटोरीं, लेकिन उनका जवाब युद्ध की गंभीरता को दर्शाता है.
Credit: pinterest
More Stories
किसी एक्ट्रेस से कम नहीं थाईलैंड की प्रधानमंत्री
भारत का वो राज्य जो भूकंप के लिए है सबसे खतरनाक
अमेरिका में किस धर्म के लोग ज्यादा है?
पाकिस्तान के बढ़ रही भिखारियों की औसत कमाई!