पहली नजर में ही क्यों होता है प्यार?
Saheb Gupta
2025-01-15T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
पहली नजर में ही क्यों होता है
प्यार किसे नहीं होता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि यह पहली नजर में ही क्यों होता है.
Credit: social media
दिल के तार बजने लगते हैं
क्यों किसी को आंखो से देखकर दिल के तार बजने लगते हैं?
Credit: social media
केमिकल लोचा है
दअरसल, ये कुछ और नहीं शरीर में होने वाला थोड़ा सा केमिकल लोचा है.
Credit: social media
एक खास हार्मोंस है
डॉक्टरों का मानना है कि पहली नजर में होने वाले इश्क के पीछे एक खास हार्मोंस है.
हार्मोंस रिलीज करता है
जब इंसान किसी को देखता है तो शरीर ऑक्सीटोसिन नाम का हार्मोंस रिलीज करता है.
Credit: social media
शरीर में भावनात्मक संबंध बनाता है.
यह वो हार्मोंस है, जो हमारे दिमाग और शरीर में भावनात्मक संबंध बनाता है.
Credit: social media
कडल हार्मोन
इसलिए इसे 'लव हार्मोन' या 'कडल हार्मोन' भी कहते हैं.
More Stories
जहरीले सांप से खेलता हुआ बच्चा वायरल
कर्ज में डूबी महाकुंभ की मोनालिसा!
सुंदर आंखों वाली मोनालिसा की कमाई कितनी है?
महाकुंभ की मोनालिसा को ऑफर हुआ सारा अली खान के साथ फिल्म!