पहली नजर में ही क्यों होता है प्यार?

2025-01-15T11:55:00+05:30

पहली नजर में ही क्यों होता है

प्यार किसे नहीं होता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि यह पहली नजर में ही क्यों होता है.

Credit: social media

दिल के तार बजने लगते हैं

क्यों किसी को आंखो से देखकर दिल के तार बजने लगते हैं?

Credit: social media

केमिकल लोचा है

दअरसल, ये कुछ और नहीं शरीर में होने वाला थोड़ा सा केमिकल लोचा है.

Credit: social media

एक खास हार्मोंस है

डॉक्टरों का मानना है कि पहली नजर में होने वाले इश्क के पीछे एक खास हार्मोंस है.

हार्मोंस रिलीज करता है

जब इंसान किसी को देखता है तो शरीर ऑक्सीटोसिन नाम का हार्मोंस रिलीज करता है.

Credit: social media

शरीर में भावनात्मक संबंध बनाता है.

यह वो हार्मोंस है, जो हमारे दिमाग और शरीर में भावनात्मक संबंध बनाता है.

Credit: social media

कडल हार्मोन

इसलिए इसे 'लव हार्मोन' या 'कडल हार्मोन' भी कहते हैं.

More Stories