बेहद खूबसूरत है ये महिला किसान! लाइफस्टाइल देख लोग हैरान
Anubhaw Mani Tripathi
2024-10-24T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
लड़की को खेती करते लोग हैरान
मॉडल जैसी खूबसूरत लड़की को खेती करते देख लोग हैरान हैं. लेकिन उसके बारे में सिर्फ इतना ही नहीं पता है.
Credit: Social media(danicooppss)
लड़की का नाम डैनी कॉप्स है
ये लड़की करोड़ों की कार भी चलाती है और उसकी फिजीक कमाल की है. लड़की का नाम डैनी कॉप्स है.
Credit: Social media(danicooppss)
किसान है या मॉडल
जब कोई उसे पहली बार देखता है तो उसे लगता है कि वो कोई मॉडल है. लेकिन सच ये है कि वो एक किसान है.
Credit: Social media(danicooppss)
सिक्स पैक एब्स
इसके साथ ही वो जिम भी जाती है, जिसकी वजह से उसके सिक्स पैक एब्स हैं.
Credit: Social media(danicooppss)
कितनी है हाइट
उसकी हाइट 5 फीट 4 इंच है, लेकिन हाइट में कम होने के बावजूद उसकी हिम्मत काफी ज्यादा है.
Credit: Social media(danicooppss)
पार्टनर जेक के साथ फार्म पर रहती है महिला
डैनी अपने 30 साल के पार्टनर जेक के साथ फार्म पर रहती है. वो उसकी तस्वीरें लेता है और वो उन्हें पोस्ट करके पैसे कमाती है.
Credit: Social media(danicooppss)
More Stories
Elon Musk के साथ Robot ये क्या कर रहा
आंखें निकालकर लोगों को डराती है ये स्त्री!
यहां लोगों को बेइज्जत होने के लिए मिलते है पैसे!
अनोखी छिपकली डराने के लिए करती है ऐसा काम