बीच पर टहल रहे थे लोग….रेत में दिखी ऐसी चीज सब हैरान

पर्थ शहर का कूगी बीच

ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद खूबसूरत माने जाते हैं. इनमें पर्थ शहर का कूगी बीच भी बेहद खास है.

Credit: Social Media

लोगों में दहशत का माहौल

इस बीच पर भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिससे वहां टहल रहे लोगों में दहशत का माहौल बन गया.

Credit: Social Media

रेत के नीचे दिखी लाल चीज

टहल रहे लोगों को रेत के नीचे लाल चीज दिखी, जो बिल्कुल एलियन जैसी दिख रही थी.

Credit: Social Media

बेखौफ टहल रहे लोग

बेखौफ टहल रहे लोग डर के मारे चीखने लगे. कुछ लोगों ने इसकी तस्वीरें भी खींच लीं.

Credit: Social Media

आधा शरीर शार्क जैसा

लोग हैरान थे कि आखिर यह कैसा जीव है, क्योंकि इसका आधा शरीर शार्क जैसा दिख रहा था.

Credit: Social Media

बहकर किनारे पर आ गया

बीच पर आने से कुछ समय पहले इसकी मौत हुई होगी, जिसकी वजह से यह बहकर किनारे पर आ गया.

Credit: Social Media

कुछ हिस्से रेत में धंस गए

लहरों की वजह से इसके शरीर के कुछ हिस्से रेत में धंस गए थे.

Credit: Social Media

डर गए लोग

जिन्होंने इसे पहली बार देखा वे डर गए और सोचने लगे कि आखिर यह चीज क्या है.

Credit: Social Media
More Stories