अश्विन पर पत्नी को हुआ शक!
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-31T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
हरकत पर शक
आर अश्विन ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी पत्नी प्रीति को स्टीव स्मिथ को लेकर उनकी हरकत पर शक हो गया था.
Credit: Social Media
स्टीव स्मिथ के हाथों को जूम
अश्विन ने बताया कि उन्होंने घर पर कई दिनों तक स्टीव स्मिथ के हाथों को जूम कर देखा.
Credit: Social Media
बल्लेबाजी में कुछ खास बातें
उन्हें स्मिथ की बल्लेबाजी में कुछ खास बातें समझनी थीं.
Credit: Social Media
स्मिथ उनका क्रश
अश्विन का ये बर्ताव देख प्रीति ने पूछा कि क्या स्मिथ उनका क्रश है, जिससे उन्हें थोड़ी चिंता होने लगी थी.
Credit: Social Media
कमजोरी खोजने के लिए उन्हें ध्यान से देखते थे
अश्विन ने बताया कि स्मिथ के खिलाफ उनकी ये आदत थी कि वह उनकी कमजोरी खोजने के लिए उन्हें ध्यान से देखते थे.
Credit: Social Media
खेल पर गहरी नजर
स्मिथ भारत के खिलाफ बेहद सफल रहे हैं और उनकी सफलता को देखते हुए अश्विन ने उनके खेल पर गहरी नजर रखी.
Credit: Social Media
More Stories
IPL में एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के
पिछले 10 IPL सीजन में इन टीमों ने जीता फाइनल
गिल की बहन ने सभी टीमों को दे डाली वॉर्निंग!
ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका