क्यों हो रहा है चहल और धनश्री का तलाक ? खुल गया राज

दोस्त श्रेयस अय्यर के साथ जोड़ा

धनश्री का नाम युजवेंद्र चहल के दोस्त श्रेयस अय्यर के साथ जोड़ा जा रहा हैं.

Credit: Social Media

बलिए 7 के विनर

अब धनश्री का नाम नच बलिए 7 के विनर प्रतीक उटेकर हैं.

Credit: Social Media

सरनेम चहल हटा

2023 में धनश्री ने अपने इंस्टा बायो से अपने पति का सरनेम चहल हटा दिया था.

Credit: Social Media

धनश्री की ये फोटो सामने आई

इसी बीच प्रतीक के साथ धनश्री की ये फोटो सामने आई, जिसके बाद से उनके अफेयर की चर्चा होने लगी.

Credit: Social Media

इंस्टाग्राम पर अनफॉलो

अब जब युजवेंद्र और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

Credit: Social Media

प्रतीक को जिम्मेदार ठहरा रहे

नेटिजेन्स धनश्री और युजवेंद्र की शादी टूटने के लिए प्रतीक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Credit: Social Media

अभिनेत्रियों के साथ ऐसी कोजी तस्वीरें

सिर्फ धनश्री ही नहीं, प्रतीक के पास कई अभिनेत्रियों के साथ ऐसी कोजी तस्वीरें हैं.

Credit: Social Media
More Stories