हसीन जहां को किसने दिया निकाह का ऑफर

एक सुंदर साड़ी

हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हाल ही में एक सुंदर साड़ी पहने हुए फोटो शेयर किया.

Credit: Social Media

फैन्स को बहुत पसंद आया

उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "रानी को उसके रवैये से जाना जाता है," जो उनके फैन्स को बहुत पसंद आया.

Credit: Social Media

आलोचना की

कुछ यूजर्स ने उनका समर्थन किया, जबकि कुछ ने मोहम्मद शमी के मामले को लेकर आलोचना की.

Credit: Social Media

शादी का ऑफर भी दिया

हसीन जहां ने एक यूजर को मजाक करते हुए शादी का ऑफर भी दिया.

Credit: Social Media

सच्ची रानी

उनके अलावा भी कई ऐसे प्रशंसक थे जो उन्हें सच्ची रानी कहते थे.

Credit: Social Media

शमी से उनका कानूनी विवाद

वह अपनी बेटी के साथ रहती हैं और शमी से उनका कानूनी विवाद अभी भी चल रहा है.

Credit: Social Media

50 हजार रुपये

कोर्ट के आदेश पर, शमी हर महीने हसीन जहां को 50 हजार रुपये और बेटी के भरण-पोषण के लिए 80 हजार रुपये देता है.

Credit: Social Media

1 लाख 30 हजार रुपये

इस तरह, हसीन जहां को हर महीने 1 लाख 30 हजार रुपये मिलते हैं.

Credit: Social Media
More Stories