सिराज और माहिरा में कौन ज्यादा अमीर है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-30T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
सिराज और माहिरा
मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा का नाम इन दिनों एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है .
Credit: Social Media
माहिरा की मम्मी ने इस संबंध को नकारा
दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. माहिरा की मम्मी ने इस संबंध को नकारा है.
Credit: Social Media
भारतीय टेलीविजन की जानी-पहचानी अभिनेत्री
माहिरा शर्मा, जो बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट रही हैं, भारतीय टेलीविजन की जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं.
Credit: Social Media
7 मिलियन डॉलर
मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ करीब 7 मिलियन डॉलर (57 करोड़ रुपये) है.
Credit: Social Media
मैच फीस, आईपीएल सैलरी
जो BCCI के कॉन्ट्रैक्ट, मैच फीस, आईपीएल सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है.
Credit: Social Media
उनकी एक्टिंग से आती
माहिरा शर्मा की नेटवर्थ करीब 62 करोड़ रुपये है, जो उनकी एक्टिंग से आती है.
Credit: Social Media
5 करोड़ रुपये ज्यादा
यह मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ से 5 करोड़ रुपये ज्यादा है.
Credit: Social Media
एक सेलिब्रिटी हैं
माहिरा की मम्मी ने बताया कि लोग उनकी बेटी के नाम को किसी से भी जोड़ते हैं क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी हैं.
Credit: Social Media
More Stories
IPL में एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के
पिछले 10 IPL सीजन में इन टीमों ने जीता फाइनल
गिल की बहन ने सभी टीमों को दे डाली वॉर्निंग!
ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका