चहल के बाद किसे याद कर रहीं धनश्री?

धनश्री

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की लगातार खबरें सामने आ रही हैं।

Credit: Social Media

60 करोड़ रुपये का भत्ता

दावा किया जा रहा था कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपये का भत्ता मांगा है।

Credit: Social Media

60 करोड़ रुपये वाली बात को नकारा

रिपोर्ट के मुताबिक, धनश्री के परिवार ने 60 करोड़ रुपये वाली बात को नकारा है।

Credit: Social Media

नानी को याद

इन समस्याओं के बीच, धनश्री ने दुख के समय में अपनी नानी को याद किया।

Credit: Social Media

कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर

हाल ही में धनश्री ने अपनी नानी के साथ की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की।

Credit: Social Media

मैं आपको बहुत याद करती

तस्वीरों के साथ धनश्री ने दुख भरा एक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, एक साल हो गया है, मैं आपको बहुत याद करती हूं।

Credit: Social Media

मुश्किल वक्त

उन्होंने नानी को धन्यवाद देते हुए कहा, "मुश्किल वक्त में आत्मसम्मान के साथ जिंदगी जीने का सबक सिखाने का शुक्रिया।

Credit: Social Media
More Stories