पाकिस्तान की 6 साल की लड़की का रोहित शर्मा से ये कैसा कनेक्शन?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-23T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
बच्ची का पुल शॉट
पाकिस्तान की एक 6 साल की बच्ची का पुल शॉट वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उसे रोहित शर्मा से तुलना कर रहे हैं.
Credit: social media
पेशेवर बल्लेबाज
बच्ची का शॉट और टाइमिंग देखकर लोग हैरान हैं. उसे देखकर लगता है कि वह एक पेशेवर बल्लेबाज की तरह खेल रही है.
Credit: social media
शानदार उदाहरण
अब इसी शॉट का एक शानदार उदाहरण पाकिस्तान की सोनिया खान ने पेश किया.
Credit: social media
इंग्लिश क्रिकेट अंपायर
इस वीडियो को इंग्लिश क्रिकेट अंपायर, रिचर्ड केटलबोरो ने शेयर किया.
Credit: social media
सोनिया खान
उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान की 6 साल की टैलेंटेड सोनिया खान, जो रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट खेलती है.
Credit: social media
कलाइयों का उपयोग
बच्ची के फुटवर्क और शॉट्स में कलाइयों का उपयोग देखकर लोग प्रभावित हो रहे हैं.
Credit: social media
More Stories
पिछले 10 IPL सीजन में इन टीमों ने जीता फाइनल
गिल की बहन ने सभी टीमों को दे डाली वॉर्निंग!
ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका
विराट कोहली ने अब ये क्या कर डाला?