क्रिकेट मैचों में कैमरों की क्या होती है कीमत?

संख्या करोड़ों में है

दुनिया में क्रिकेट के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है और क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आनंद दुनियाभर में लिया जाता है.

Credit: social media

एक मैच में करीब 30 से 40 कैमरे

टेलीविजन होस्ट और क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रू के अनुसार, एक मैच में करीब 30 से 40 कैमरे लगे होते हैं.

Credit: social media

80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक

इन कैमरों की कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक होती है, जिससे एक मैच में कैमरों की कुल लागत 28 से 30 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.

Credit: social media

विभिन्न प्रकार के कैमरे

हम जो मैच टीवी पर देखते हैं, उसे दर्शकों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार के कैमरे लगाए जाते हैं.

Credit: Pinterest

कैमरा, हॉक-आई कैमरा

इनमें ड्रोन कैमरा, हॉक-आई कैमरा, स्पाइडर कैम और बजी कैम शामिल होते हैं.

Credit: Pinterest

कैमरे कई कंपनियां बनाती

क्रिकेट स्टेडियम में इस्तेमाल होने वाले कैमरे कई कंपनियां बनाती हैं, जैसे बैटकैम, सोनी, हॉक-आई, रॉस वीडियो, हिताची और इंटेल.

Credit: social media

लैंस का इस्तेमाल

कैमरों के साथ अलग-अलग प्रकार के लैंस का इस्तेमाल किया जाता है, जिनकी कीमत लाखों में होती है.

Credit: Pinterest

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

कुछ समय पहले खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4K 122x कैमरा लैंस का उपयोग किया गया था.

Credit: Pinterest

80 से 90 लाख रुपये

इस लैंस की कीमत 80 से 90 लाख रुपये के बीच थी.

Credit: Pinterest
More Stories