रोहित शर्मा को फैंस ने ये क्या बोल दिया?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-27T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
पांच पारियों में महज 31 रन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जहां उन्होंने पांच पारियों में महज 31 रन बनाए.
Credit: Social Media
मुंबई को हार का सामना करना पड़ा
इसके बाद, रणजी मुकाबले में भी वह केवल 31 रन ही बना पाए, और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा.
Credit: Social Media
15 वर्षीय फैन
हालांकि, मैच के बाद उन्हें एक भावुक पत्र मिला, जिसमें 15 वर्षीय फैन यथार्थ छाबड़िया ने रोहित शर्मा को अपनी प्रेरणा बताया.
Credit: Social Media
रोहित चैम्पियंस ट्रॉफी
फैन ने लिखा कि उन्हें विश्वास है कि रोहित चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम को सफल बनाएंगे.
Credit: Social Media
कभी भी रिटायर न हों
पत्र में यथार्थ ने रोहित की लीडरशिप की सराहना की और कहा कि वह कभी भी रिटायर न हों.
Credit: Social Media
विश्लेषक बनने का साझा
अंत में, फैन ने अपना सपना एक खेल विश्लेषक बनने का साझा किया और रोहित से मदद की अपील की.
Credit: Social Media
More Stories
IPL में एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के
पिछले 10 IPL सीजन में इन टीमों ने जीता फाइनल
गिल की बहन ने सभी टीमों को दे डाली वॉर्निंग!
ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका