सानिया मिर्जा ने किसे बोल डाला i love you
Anubhaw Mani Tripathi
2025-02-25T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
बहन अनम मिर्जा
24 फरवरी सानिया मिर्जा के लिए खास है क्योंकि इस दिन उनकी बहन अनम मिर्जा का जन्मदिन है.
Credit: Social Media
अनम को विश करते हुए लिखा
सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनम को विश करते हुए लिखा, "ऐसा बहुत ही कम होता है जब तुम्हारे बर्थडे पर मैं साथ ना रहूं.
Credit: Social Media
तलाक के बाद.
अनम मिर्जा सानिया का सपोर्ट सिस्टम रही हैं, खासकर तलाक के बाद.
Credit: Social Media
पहले पत्रकार
वह फैशन बिजनेस में हैं और पहले पत्रकार भी रह चुकी हैं.
Credit: Social Media
अकबर रशीद
अनम मिर्जा का भी तलाक हुआ था, जब 2018 में उनका अकबर रशीद से तलाक हो गया.
Credit: Social Media
मोहम्मद असदुद्दीन
उनकी शादी मोहम्मद असदुद्दीन से 2019 में हुई थी. यह दिन उनके परिवार के लिए खास और यादगार है.
Credit: Social Media
More Stories
पिछले 10 IPL सीजन में इन टीमों ने जीता फाइनल
गिल की बहन ने सभी टीमों को दे डाली वॉर्निंग!
ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका
विराट कोहली ने अब ये क्या कर डाला?