पंत के जीवन की वो काली रात जिसे कोई नहीं भूल सकता
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-30T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
30 दिसंबर सबसे काला दिन
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए 30 दिसंबर, 2022 सबसे काला दिन है.
Credit: Social Media
भयानक कार एक्सीडेंट
इसी दिन ठीक 2 साल पहले पंत का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था.
Credit: Social Media
जान भी जा सकती
एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि उनकी जान भी जा सकती थी. एक्सीडेंट के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
Credit: Social Media
दिल्ली से रुड़की जा रहे थे पंत
ऋषभ पंत अपनी कार मर्सिडीज खुद चलाकर दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे.
Credit: Social Media
सरप्राइज
वे न्यू ईयर पर अपनी मां के पास जा रहे थे. वे उन्हें सरप्राइज देने जा रहे थे.
Credit: Social Media
डिवाइडर से टकरा
रास्ते में पंत को झपकी आ गई और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गया.
Credit: Social Media
आग लग गई
एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि उनकी कार में आग लग गई और वह जलकर राख हो गई.
Credit: Social Media
कार से बाहर निकल आए
पंत ने विंडस्क्रीन तोड़कर समय रहते कार से बाहर निकल आए.
Credit: Social Media
पंत की सर्जरी भी हुई
ऋषभ बुरी तरह घायल हो गए थे. बीच में पंत की सर्जरी भी हुई.
Credit: Social Media
More Stories
IPL में एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के
पिछले 10 IPL सीजन में इन टीमों ने जीता फाइनल
गिल की बहन ने सभी टीमों को दे डाली वॉर्निंग!
ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका