नीरज चोपड़ा ले सकते हैं बड़ा फैसला

कमर कस ली है

आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए नीरज चोपड़ा ने अपनी कमर कस ली है, इसके लिए वो खास जगह अपनी तैयारी करेंगे.

Credit: pinterest

पोटचेफस्ट्रूम जाएंगे

नवंबर के अंत में 31 दिनों के लिए नीरज चोपड़ा पोटचेफस्ट्रूम जाएंगे.

Credit: pinterest

खेल मंत्रालय उठाएगा खर्चा

उनके पूरे खेल का खर्चा खेल मंत्रालय उठाएगा.

Credit: pinterest

खाने-पीने तक सब खर्चा

नीरज चोपड़ा की ट्रेनिंग से लेकर खाने-पीने तक सब खर्चा खेल मंत्रालय ही उठाएगा.

Credit: pinterest

पोटचेफस्ट्रूम में ट्रेनिंग की

इससे पहले भी नीरज चोपड़ा ने कई बार पोटचेफस्ट्रूम में ट्रेनिंग की है.

Credit: pinterest

मांसपेशियों की परेशानियों से परेशान

इस पूरे साल नीरज चोपड़ा जांघ की मांसपेशियों की परेशानियों से परेशान थे.

Credit: pinterest

पूरी तरह फिट

हाल ही में उन्होंने बताया कि वो नए सीजन के लिए पूरी तरह फिट हैं.

Credit: pinterest
More Stories