ऋषभ पंत की बहन की शादी किस होटल में हुई? जानिए कीमत

साक्षी पंत की शादी

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी मंगलवार को लंदन के बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हुई.

Credit: Social Media

जमकर जश्न मनाया

इस शादी में भारतीय क्रिकेटर्स ने दुबई में जीत के बाद जमकर जश्न मनाया, और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Credit: Social Media

आईटीसी होटल

शादी का आयोजन मसूरी के आलीशान आईटीसी होटल, द सेवॉय में हुआ, जो ब्रिटिशकाल की वास्तुकला में बना है.

Credit: Social Media

होटल 1902 में स्थापित हुआ

यह होटल 1902 में स्थापित हुआ था और 11 एकड़ में फैला हुआ है.

Credit: Social Media

80 कमरे

यहां 80 कमरे, हॉल, मीटिंग रूम, स्पा और जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

Credit: Social Media

17,600 रुपये से शुरू

सेवॉय होटल के रूम की कीमत 17,600 रुपये से शुरू होती है, और प्रीमियम माउंटेन व्यू रूम 27,200 रुपये से शुरू होते हैं.

Credit: Social Media

होटल में बुकिंग की इतनी डिमांड

यहां के सुइट्स की कीमत 44,000 रुपये प्रति रात है. इस होटल में बुकिंग की इतनी डिमांड है.

Credit: Social Media
More Stories