ब्रांड एंबेसडर के लिए विराट कोहली कितनी फीस लेते है
Anubhaw Mani Tripathi
2025-02-24T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
1 बैट्समैन
विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर 1 बैट्समैन, अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं.
Credit: Social Media
1010 करोड़ रुपये
उनकी नेटवर्थ करीब 1010 करोड़ रुपये है, जो उन्हें दुनिया के तीसरे सबसे अमीर क्रिकेटर बनाती है.
Credit: Social Media
महेंद्र सिंह धोनी
सचिन तेंदुलकर (1110 करोड़ रुपये) और महेंद्र सिंह धोनी (1030 करोड़ रुपये) के बाद विराट का नाम आता है.
Credit: Social Media
10 करोड़ रुपये तक चार्ज
विराट कोहली एक विज्ञापन के लिए 7.50 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.
Credit: Social Media
प्रमुख ब्रांड्स जैसे
विराट कोहली प्रमुख ब्रांड्स जैसे MRF, Puma, MPL, Myntra, Audi, और Himalaya के ब्रांड एम्बेसडर हैं.
Credit: Social Media
Shyam Steel, Tissot
वह Hero MotoCorp, WROGN, Shyam Steel, Tissot, और Royal Challenge Alcohol जैसे अन्य ब्रांड्स के भी एम्बेसडर हैं.
Credit: Social Media
विज्ञापन और स्टार्टअप्स
विराट की आय का सबसे बड़ा स्रोत विज्ञापन और स्टार्टअप्स हैं. उनके पास रेस्टोरेंट और जिम चेन का भी कारोबार है.
Credit: Social Media
फैशन ब्रांड
विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करोड़ों रुपये कमाते हैं और फैशन ब्रांड, और अन्य निवेशों से भी अपनी कमाई बढ़ाते हैं.
Credit: Social Media
More Stories
पिछले 10 IPL सीजन में इन टीमों ने जीता फाइनल
गिल की बहन ने सभी टीमों को दे डाली वॉर्निंग!
ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका
विराट कोहली ने अब ये क्या कर डाला?