बुमराह जर्सी के अंदर काला कपड़ा क्यों पहनते है?
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-30T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
कुल 9 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 9 विकेट लिए।
काला कपड़ा पहने नजर आ रहे
इन सबके बीच जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की जर्सी के अंदर काला कपड़ा पहने नजर आ रहे हैं.
Credit: Social Media
जर्सी के अंदर काले रंग का कंप्रेशन
दरअसल, जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की जर्सी के अंदर काले रंग का कंप्रेशन वेस्ट पहनते हैं.
Credit: Social Media
फिट और अच्छी शेप
आपको बता दें, कंप्रेशन वेस्ट खिलाड़ियों को फिट और अच्छी शेप में रहने में मदद करता है.
Credit: Social Media
जीपीएस ट्रैकर
कंप्रेशन वेस्ट में एक डिवाइस भी लगाई जाती है. इस डिवाइस में जीपीएस ट्रैकर लगा होता है.
Credit: Social Media
कितनी दूरी तय की
जो खिलाड़ियों की स्पीड, उन्होंने कितनी दूरी तय की, हार्ट रेट क्या है, इस पर नजर रखता है.
Credit: Social Media
वेस्ट से मिली जानकारी
कंप्रेशन वेस्ट से मिली जानकारी से खिलाड़ी की प्रक्रिया का आकलन किया जाता है.
Credit: Social Media
More Stories
IPL में एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के
पिछले 10 IPL सीजन में इन टीमों ने जीता फाइनल
गिल की बहन ने सभी टीमों को दे डाली वॉर्निंग!
ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका