RCB में हुआ बड़ा बदलाव
Anubhaw Mani Tripathi
2025-02-14T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
आईपीएल 2025
आरसीबी ने बुधवार को आईपीएल 2025 के लिए टीम के नए कप्तान की घोषणा की.
Credit: Social Media
रजत पाटीदार संभालेंगे
इस साल आरसीबी की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे, जबकि उनसे पहले 7 खिलाड़ी कप्तान रह चुके हैं.
Credit: Social Media
आरसीबी की कप्तानी की
आईपीएल 2008 में राहुल द्रविड़ ने आरसीबी की कप्तानी की थी.
Credit: Social Media
केविन पीटरसन
2009 में केविन पीटरसन ने 6 मैचों के लिए कप्तानी की.
Credit: Social Media
डेनियल विटोरी
अनिल कुंबले ने 2009-10 में आरसीबी की कप्तानी की, जबकि डेनियल विटोरी 2011-12 तक कप्तान थे.
Credit: Social Media
विराट कोहली
2011 से 2023 तक विराट कोहली ने टीम की अगुवाई की.
Credit: Social Media
फाफ डु प्लेसिस
शेन वाटसन ने 2017 में तीन मैचों के लिए कप्तानी की थी. फाफ डु प्लेसिस ने 2022-24 तक आरसीबी की कप्तानी की.
Credit: Social Media
More Stories
पिछले 10 IPL सीजन में इन टीमों ने जीता फाइनल
गिल की बहन ने सभी टीमों को दे डाली वॉर्निंग!
ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका
विराट कोहली ने अब ये क्या कर डाला?