क्रिकेट खेलने के अलावा KL Rahul कौन-सा काम करते हैं?

सरकारी नौकरी

देश के कुछ क्रिकेटर्स सरकारी नौकरी में भी हैं, जिनमें केएल राहुल का नाम भी शामिल है.

Credit: pinterest

बैंक (RBI) में असिस्टेंट मैनेजर

केएल राहुल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त हैं.

Credit: pinterest

नौकरी स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत मिली

उन्हें यह नौकरी स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत मिली है.

Credit: pinterest

बढ़ती है सैलरी

आरबीआई में असिस्टेंट मैनेजर का वेतन 45 हजार से 1 लाख रुपये के बीच होता है. अनुभव के साथ सैलरी बढ़ती है.

Credit: pinterest

परिवार को मिली खास खुशी

एक इंटरव्यू में केएल राहुल ने बताया था कि RBI की नौकरी से उनके परिवार को खास खुशी मिली थी.

Credit: pinterest

2018 से जिम्मेदारियां निभा रहे

केएल राहुल 2018 से RBI में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं.

Credit: pinterest
More Stories