धोनी के लिए खास है 23 दिसंबर का दिन, जानिए क्या है वजह

2 अप्रैल, 7 जुलाई और ..

2 अप्रैल, 7 जुलाई और धोनी के जीवन के कई ऐसे दिन है जो बहुत ही खास है

Credit: pinterest

क्रिसमस के ठीक 2 दिन पहले

लेकिन क्रिसमस के ठीक 2 दिन पहले का दिन धोनी की जिंदगी के लिए जरा हटकर है.

Credit: pinterest

पहला कदम रखा

साल 2004 में धोनी ने इसी दिन (23 दिसबंर) वर्ल्ड क्रिकेट पर अपना पहला कदम रखा था.

Credit: pinterest

इंटरनेशनल डेब्यू

साल 2004 में 23 दिसंबर के दिन ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया .

Credit: pinterest

धोनी बिना खाता खोले वापस आ गए

वो एक वनडे मैच था और ढाका में खेला गया था। उस मैच में धोनी बिना खाता खोले वापस आ गए थे .

Credit: pinterest

हीरो बनने का पहला पन्ना

लेकिन उस समय हिंदुस्तान का हीरो बनने का पहला पन्ना उनके नाम लिख दिया गया था।

Credit: pinterest

बड़े रिकॉर्ड

भले की धोनी पहले मैच में जीरो पर आउट हो गए हो, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Credit: pinterest
More Stories