कौन है निधि तिवारी? जो बनीं PM मोदी की नई निजी सचिव

अधिकारी निधि तिवारी

2014 बैच की IFS अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव नियुक्त किया गया. 29 मार्च 2025 को DoPT ने इसकी घोषणा की.

Credit: social media

निधि तिवारी कौन हैं?

निधि तिवारी वाराणसी की रहने वाली हैं. 2013 की सिविल सेवा परीक्षा में 96वां रैंक हासिल किया. IFS ज्वाइन करने से पहले वाणिज्य कर में काम किया.

Credit: social media

सुरक्षा पर काम

MEA में डिप्लोमेसी और सुरक्षा पर काम किया. नवंबर 2022 में PMO में अंडर सेक्रेटरी, फिर जनवरी 2023 में डिप्टी सेक्रेटरी बनीं.

Credit: social media

नई जिम्मेदारियां

PMO में नीतियों का समन्वय और प्रशासनिक कामकाज संभालेंगी. सैलरी लेवल 12, मासिक ₹1,44,200 + भत्ते.

Credit: social media

वाराणसी और PM से कनेक्शन

वाराणसी, PM मोदी की संसदीय सीट से हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि उनकी नियुक्ति योग्यता पर आधारित है.

Credit: Pinterest

जनता की प्रतिक्रिया

X और न्यूज़ पर उनकी नियुक्ति की प्रशंसा हो रही है. यह सरकार के सुधारों का संकेत है.

Credit: social media

आगे क्या?

निधि तिवारी भारत की डिप्लोमेसी और नीतियों में अहम भूमिका निभाएंगी. और अपडेट के लिए बने रहें!

Credit: social media
More Stories