कौन है निधि तिवारी? जो बनीं PM मोदी की नई निजी सचिव
Anubhaw Mani Tripathi
2025-04-01T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
अधिकारी निधि तिवारी
2014 बैच की IFS अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव नियुक्त किया गया. 29 मार्च 2025 को DoPT ने इसकी घोषणा की.
Credit: social media
निधि तिवारी कौन हैं?
निधि तिवारी वाराणसी की रहने वाली हैं. 2013 की सिविल सेवा परीक्षा में 96वां रैंक हासिल किया. IFS ज्वाइन करने से पहले वाणिज्य कर में काम किया.
Credit: social media
सुरक्षा पर काम
MEA में डिप्लोमेसी और सुरक्षा पर काम किया. नवंबर 2022 में PMO में अंडर सेक्रेटरी, फिर जनवरी 2023 में डिप्टी सेक्रेटरी बनीं.
Credit: social media
नई जिम्मेदारियां
PMO में नीतियों का समन्वय और प्रशासनिक कामकाज संभालेंगी. सैलरी लेवल 12, मासिक ₹1,44,200 + भत्ते.
Credit: social media
वाराणसी और PM से कनेक्शन
वाराणसी, PM मोदी की संसदीय सीट से हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि उनकी नियुक्ति योग्यता पर आधारित है.
Credit: Pinterest
जनता की प्रतिक्रिया
X और न्यूज़ पर उनकी नियुक्ति की प्रशंसा हो रही है. यह सरकार के सुधारों का संकेत है.
Credit: social media
आगे क्या?
निधि तिवारी भारत की डिप्लोमेसी और नीतियों में अहम भूमिका निभाएंगी. और अपडेट के लिए बने रहें!
Credit: social media
More Stories
इन मुस्लिम देशों में वक्फ बोर्ड में हाल ही में हुए कई बदलाव
वक्फ (संशोधन) विधेयक के ये 8 महत्वपूर्ण बिंदु
आसाराम को कितने साल की सजा मिली?
दुनिया की सबसे जहरीली मछली ने ये क्या कर डाला?