किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी कौन हैं?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-02-02T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
पहली महामंडलेश्वर
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़े की पहली महामंडलेश्वर हैं, जिनका जन्म 13 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था.
Credit: Social Media
डिग्री हासिल
उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की और भरतनाट्यम में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की.
Credit: Social Media
गैर-लाभकारी संगठन
2002 में उन्होंने ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन की शुरुआत की.
Credit: Social Media
तीसरे लिंग
उनके संघर्ष के चलते सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडरों को 'तीसरे लिंग' के रूप में मान्यता दी.
Credit: Social Media
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर समाज के अधिकारों के लिए लगातार काम करती रही हैं.
Credit: Social Media
डांस में रुचि
2015 में उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया. वह एक ब्राह्मण परिवार में जन्मी थीं, और बचपन से ही डांस में रुचि रखती थीं.
Credit: Social Media
व्यक्ति के साथ उनका प्यार
लक्ष्मी नारायण ने बताया कि विक्की थॉमस नामक व्यक्ति के साथ उनका प्यार हुआ.
Credit: Social Media
किन्नरों के विकास के अस्तित्व
वह किन्नर समाज को समानता का अधिकार दिलाने के लिए 1999 से संघर्ष कर रही हैं और "किन्नरों के विकास के अस्तित्व" नामक संगठन चलाती हैं.
Credit: Social Media
सच का सामना
उन्होंने टीवी शोज में भी हिस्सा लिया है, जैसे कि 'बिग बॉस', 'सच का सामना', और 'राज पिछले जन्म का'.
Credit: Social Media
More Stories
सबसे लंबी प्रेग्नेंसी वाला जानवर कौन? जानिए
राम रहीम की कुल संपत्ति कितनी है?
कौन है तहव्वुर हुसैन राणा?
झारखंड में वार्षिक पोषण पखवाड़ा शुरू, जानें क्या है योजना