कुंभ में आने वाले अघोरी बाबा कहां गायब हो जाते हैं?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-12T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
देश-विदेश से साधु-संत आते
आस्था की नगरी कुंभ में देश-विदेश से साधु-संत आते हैं. कुंभ में आकर्षण का केंद्र रहने वाले साधु अघोरी बाबा होते हैं.
Credit: Social Media
बहुत कठिन और रहस्यमय
अघोरी बाबाओं का जीवन बहुत कठिन और रहस्यमय होता है.
Credit: Social Media
अघोरी बाबा
शमशान में तंत्र साधना करने वाले साधु को अघोरी बाबा कहते हैं.
Credit: Social Media
रात शमशान में तंत्र
अघोरी बाबा देर रात शमशान में तंत्र साधना करते हैं, इनका इतिहास 1000 साल पुराना है.
Credit: Social Media
मुख्य ठिकाना वाराणसी
अघोरी बाबाओं का मुख्य ठिकाना वाराणसी के रविंद्रपुरी स्थित कीना राम आश्रम है.
Credit: Social Media
ठिकाना नहीं होता
अघोरी बाबाओं का कोई खास ठिकाना नहीं होता, इसलिए वे निर्जन जगहों पर घूमते हैं और साधना करते हैं.
Credit: Social Media
बाबा हिमालय की पहाड़ियों में चले
माना जाता है कि कुंभ मेले के बाद अघोरी बाबा हिमालय की पहाड़ियों में चले जाते हैं.
Credit: Social Media
More Stories
केजरीवाल की बेटी कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
सबसे लंबी प्रेग्नेंसी वाला जानवर कौन? जानिए
राम रहीम की कुल संपत्ति कितनी है?
कौन है तहव्वुर हुसैन राणा?