छत्रपति शिवाजी महाराज के घोड़े का नाम क्‍या था?

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

हर साल 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है, और उनसे जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें सामने आती हैं.

Credit: Social Media

घोड़ों का भी महत्वपूर्ण योगदान

शिवाजी ने कई युद्ध लड़े और जीते, जिनमें उनके घोड़ों का भी महत्वपूर्ण योगदान था.

Credit: Social Media

विश्‍वास

कुछ इतिहासकारों का मानना है कि उनके घोड़े का नाम 'विश्‍वास' था, जबकि कुछ इसे 'कृष्‍णा' मानते हैं.

Credit: Social Media

शिवाजी के पास कई घोड़े थे

शिवाजी के पास कई घोड़े थे, जिनमें मोती, विश्‍वास, रणवीर, तुरंगी, गजरा और इंद्रायणी शामिल थे.

Credit: Social Media

युद्ध में इस्तेमाल

उनके पास डक्‍कनी घोड़े भी थे, जो अपनी रफ्तार के लिए प्रसिद्ध थे और युद्ध में इस्तेमाल होते थे.

Credit: Social Media

मदद से उन्होंने कई युद्धों में विजय प्राप्त

इसके अलावा, उन्होंने भीमथड़ी घोड़ों का भी उपयोग किया, जिनकी मदद से उन्होंने कई युद्धों में विजय प्राप्त की.

Credit: Social Media
More Stories