राम रहीम की कुल संपत्ति कितनी है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-04-18T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
21 दिन की फरलो मिली
राम रहीम 13वीं बार जेल से बाहर आए हैं और उन्हें 21 दिन की फरलो मिली है.
Credit: social media
हरियाणा के कई जिलों में फैली
उनकी संपत्ति हरियाणा के कई जिलों में फैली हुई है.
Credit: social media
करीब 1455 करोड़ रुपये की संपत्ति
रिपोर्ट्स के अनुसार राम रहीम के पास करीब 1455 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
Credit: social media
700 एकड़ खेत
सिरसा में उनकी सबसे बड़ी संपत्ति मौजूद है, जिसमें 700 एकड़ खेत और 250 आश्रम-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हैं.
Credit: social media
कई तरह की संपत्तियां
उनके पास इंटरनेशनल आई बैंक और कई तरह की संपत्तियां भी हैं.
Credit: social media
एक दिन की कमाई करीब 16 लाख
कहा जाता है कि राम रहीम की एक दिन की कमाई करीब 16 लाख रुपये है.
Credit: social media
तीन बड़े अस्पताल
राजस्थान में भी उनके तीन बड़े अस्पताल मौजूद हैं.
Credit: social media
करोड़ों की संपत्ति
इन सबके चलते राम रहीम आज भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
Credit: social media
More Stories
केजरीवाल की बेटी कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
सबसे लंबी प्रेग्नेंसी वाला जानवर कौन? जानिए
कौन है तहव्वुर हुसैन राणा?
झारखंड में वार्षिक पोषण पखवाड़ा शुरू, जानें क्या है योजना