एम्प्लॉई ने बॉस के साथ ये क्या कर डाला
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-20T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
अधिकारी पर चाकू से हमला
स्टाफ मीटिंग के दौरान कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी अधिकारी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया.
Credit: Social Media
अध्यक्ष के पास गया
रिपोर्ट के अनुसार, महोनी मीटिंग के दौरान सीधे कंपनी के अध्यक्ष के पास गया और उसे चाकू मार दिया.
Credit: Social Media
हत्या के प्रयास का आरोप
आरोपी महोनी पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है.
Credit: Social Media
लाल हैंडल
महोनी ने चार इंच लंबे "लाल हैंडल" वाले चाकू से डेंसलो पर दाहिनी ओर, पसलियों के नीचे हमला किया.
Credit: Social Media
मेडिकल मास्क
हमले के दौरान महोनी ने काले रंग का मेडिकल मास्क पहना हुआ था. हमले के बाद महोनी कार में बैठकर मौके से भाग गया.
Credit: Social Media
काउंटी के डिप्टीज
महोनी को मुस्केगन काउंटी के डिप्टीज ने रवेना के एक पिछवाड़े से गिरफ्तार किया.
Credit: Social Media
कोई जानकारी नहीं दी
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने हमले के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और चुप रहा है.
Credit: Social Media
500,000 डॉलर
पुलिस से भागने के आरोप में जमानत 500,000 डॉलर तथा जमानत 1,000 डॉलर निर्धारित की गई है.
Credit: Social Media
More Stories
केजरीवाल की बेटी कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
सबसे लंबी प्रेग्नेंसी वाला जानवर कौन? जानिए
राम रहीम की कुल संपत्ति कितनी है?
कौन है तहव्वुर हुसैन राणा?