इस मुगल शासक की बेटी थी बेहद खूबसूरत

1631 में मुमताज

1631 में मुमताज महल की मौत के बाद 17 साल की जहांआरा बेगम को शाहजहां ने मुगल साम्राज्य का पादशाह बेगम बना दिया.

Credit: Pinterest

शाहजहां और जहांआरा

फ्रांसीसी इतिहासकार फ्रेंकोई बर्नियर के अनुसार, शाहजहां और जहांआरा के बीच गहरी दोस्ती थी.

Credit: Pinterest

संपत्ति का आधा हिस्सा

मुमताज महल की मृत्यु के बाद, शाहजहां ने उनकी संपत्ति का आधा हिस्सा जहांआरा को दे दिया.

Credit: Pinterest

सबसे अमीर महिलाओं में से एक

जिससे वह दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक बन गईं.

Credit: Pinterest

2 करोड़ रुपये की पॉकेट

जहांआरा को सालाना लगभग 2 करोड़ रुपये की पॉकेट मनी मिलती थी और उनके पास कई जागीरें थीं.

Credit: Pinterest

निर्माण जहांआरा

शाहजहां ने चांदनी चौक का निर्माण जहांआरा की खरीददारी के लिए करवाया, उसका नक्शा भी उन्होंने ही तैयार किया.

Credit: Pinterest

जहांआरा के कई प्रेमी थे

यह भी कहा जाता है कि जहांआरा के कई प्रेमी थे, जो चुपके से उनसे मिलने आते थे.

Credit: Pinterest
More Stories