इस मुगल शासक की बेटी थी बेहद खूबसूरत
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-16T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
1631 में मुमताज
1631 में मुमताज महल की मौत के बाद 17 साल की जहांआरा बेगम को शाहजहां ने मुगल साम्राज्य का पादशाह बेगम बना दिया.
Credit: Pinterest
शाहजहां और जहांआरा
फ्रांसीसी इतिहासकार फ्रेंकोई बर्नियर के अनुसार, शाहजहां और जहांआरा के बीच गहरी दोस्ती थी.
Credit: Pinterest
संपत्ति का आधा हिस्सा
मुमताज महल की मृत्यु के बाद, शाहजहां ने उनकी संपत्ति का आधा हिस्सा जहांआरा को दे दिया.
Credit: Pinterest
सबसे अमीर महिलाओं में से एक
जिससे वह दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक बन गईं.
Credit: Pinterest
2 करोड़ रुपये की पॉकेट
जहांआरा को सालाना लगभग 2 करोड़ रुपये की पॉकेट मनी मिलती थी और उनके पास कई जागीरें थीं.
Credit: Pinterest
निर्माण जहांआरा
शाहजहां ने चांदनी चौक का निर्माण जहांआरा की खरीददारी के लिए करवाया, उसका नक्शा भी उन्होंने ही तैयार किया.
Credit: Pinterest
जहांआरा के कई प्रेमी थे
यह भी कहा जाता है कि जहांआरा के कई प्रेमी थे, जो चुपके से उनसे मिलने आते थे.
Credit: Pinterest
More Stories
कौन है तहव्वुर हुसैन राणा?
झारखंड में वार्षिक पोषण पखवाड़ा शुरू, जानें क्या है योजना
चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर जरूर करें ये काम
इन मुस्लिम देशों में वक्फ बोर्ड में हाल ही में हुए कई बदलाव