वो तवायफ जो बनी मुगलों की तबाही की वजह
Anubhaw Mani Tripathi
2024-11-04T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
एक तवायफ ने उजाड़ दिया
मुगल बादशाह नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह, जो शानो-शौकत और रंगीन मिज़ाजी के शौकीन थे, उसकी सल्तनत को एक तवायफ ने उजाड़ दिया था.
Credit: pinterest
नसीरुद्दीन की कमजोरी
नसीरुद्दीन शराब और शबाब का बहुत शौकीन था. उसके दुश्मनों ने इस कमजोरी का फायदा उठाने की योजना बनाई.
Credit: pinterest
नूर बाई
नूर बाई नाम की एक खूबसूरत और हिम्मती तवायफ दिल्ली की हवेली में रहती थी. उसकी पहुंच बादशाह के निजी कमरों तक थी.
Credit: pinterest
कोहिनूर हीरे का रहस्य
नूर बाई को पता चला कि बादशाह अपनी पगड़ी में कोहिनूर हीरा रखते हैं, जो दुनिया का सबसे बड़ा हीरा माना जाता था.
Credit: pinterest
नूर बाई की नीयत बदली
नूर बाई ने कोहिनूर के बारे में नादिर शाह को बताया, जो दिल्ली पर हमला करना चाहता था. इसके बाद नादिर शाह ने अपनी योजना बनाई.
Credit: pinterest
नादिर शाह का आक्रमण
सन् 1739 में नादिर शाह ने दिल्ली पर आक्रमण किया. उसने बादशाह से खजाना लूटा और पूरी दिल्ली को तबाह कर दिया.
Credit: pinterest
पगड़ी बदलने की रस्म
इरान लौटने से पहले नादिर शाह ने "पगड़ी बदलने" की रस्म का बहाना किया. इस चाल के ज़रिये उसने बादशाह से कोहिनूर हीरा हासिल कर लिया.
Credit: pinterest
मुगल सल्तनत का अंत
नादिर शाह कोहिनूर हीरा और खजाना लेकर चला गया, और मुगलों की सल्तनत का पतन शुरू हो गया.
Credit: pinterest
More Stories
राहुल गांधी के साथ ये क्या हुआ
एम्प्लॉई ने बॉस के साथ ये क्या कर डाला
यहां बकरी की बलि चढ़ाना है पाप!
क्या आपने कभी पानी में तैरती हुई सब्जी मंडी देखी है?