IAS की नौकरी छोड़ UPSC टीचर बनीं तनु जैन

2025-02-03T11:55:00+05:30

चलाती हैं कोचिंग

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र तो डॉ. तनु जैन को जानते ही होंगे, क्योंकि वह यूपीएससी कोचिंग चलाती हैं

Credit: social media

7 साल की थी नौकरी

तनु खुद एक आईएएस अधिकारी रह चुकी हैं, लेकिन नौकरी के 7 साल बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था

Credit: social media

2015 बैंच की है IAS

2015 बैच की आईएएस अधिकारी रह चुकीं तनु दिल्ली के सदर इलाके से ताल्लुक रखती हैं

Credit: social media

BDS की पढ़ाई

उनकी स्कूली शिक्षा कैम्ब्रिज स्कूल से हुई है. उसके बाद उन्होंने सुभारती मेडिकल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की पढ़ाई की थी

Credit: social media

UPSC की तैयारी

मेडिकल की पढ़ाई के दौरान ही तनु जैन ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी

Credit: social media

पहले प्रयास में फेल

उन्होंने सिर्फ 2 महीने की तैयारी में अपने पहले ही प्रयास में प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन मेंस में फेल हो गईं

Credit: social media

तीसरे प्रयास में सफलता

हालांकि अपने तीसरे प्रयास में तनु ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 648वीं रैंक हासिल की और आईएएस अधिकारी बन गईं

Credit: social media

खुद की कोंचिग खोली

आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद तनु जैन ने अपना खुद का कोचिंग संस्थान तथास्तु आईसीएस खोल लिया

Credit: social media

छात्रों को पढा रहीं

फिलहाल वह यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ा रही हैं और उनकी तैयारी की रणनीतियों को बेहतर बनाने में मदद कर र रही हैं

More Stories