IAS की नौकरी छोड़ UPSC टीचर बनीं तनु जैन
Saheb Gupta
2025-02-03T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
चलाती हैं कोचिंग
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र तो डॉ. तनु जैन को जानते ही होंगे, क्योंकि वह यूपीएससी कोचिंग चलाती हैं
Credit: social media
7 साल की थी नौकरी
तनु खुद एक आईएएस अधिकारी रह चुकी हैं, लेकिन नौकरी के 7 साल बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था
Credit: social media
2015 बैंच की है IAS
2015 बैच की आईएएस अधिकारी रह चुकीं तनु दिल्ली के सदर इलाके से ताल्लुक रखती हैं
Credit: social media
BDS की पढ़ाई
उनकी स्कूली शिक्षा कैम्ब्रिज स्कूल से हुई है. उसके बाद उन्होंने सुभारती मेडिकल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की पढ़ाई की थी
Credit: social media
UPSC की तैयारी
मेडिकल की पढ़ाई के दौरान ही तनु जैन ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी
Credit: social media
पहले प्रयास में फेल
उन्होंने सिर्फ 2 महीने की तैयारी में अपने पहले ही प्रयास में प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन मेंस में फेल हो गईं
Credit: social media
तीसरे प्रयास में सफलता
हालांकि अपने तीसरे प्रयास में तनु ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 648वीं रैंक हासिल की और आईएएस अधिकारी बन गईं
Credit: social media
खुद की कोंचिग खोली
आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद तनु जैन ने अपना खुद का कोचिंग संस्थान तथास्तु आईसीएस खोल लिया
Credit: social media
छात्रों को पढा रहीं
फिलहाल वह यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ा रही हैं और उनकी तैयारी की रणनीतियों को बेहतर बनाने में मदद कर र रही हैं
More Stories
सबसे लंबी प्रेग्नेंसी वाला जानवर कौन? जानिए
राम रहीम की कुल संपत्ति कितनी है?
कौन है तहव्वुर हुसैन राणा?
झारखंड में वार्षिक पोषण पखवाड़ा शुरू, जानें क्या है योजना