यहां बकरी की बलि चढ़ाना है पाप!
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-19T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
देवता के प्राचीन मंदिर
उत्तराखंड में हनोल गांव में महासू देवता के प्राचीन मंदिर स्थित हैं.
Credit: Social Media
विशेष नियमों के लिए प्रसिद्ध
यह मंदिर बकरियों से जुड़े विशेष नियमों के लिए प्रसिद्ध है.
Credit: Social Media
शिव का स्वरूप
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, महासू देवता चार भाई हैं, जिन्हें शिव का स्वरूप या नाग देवता का रूप माना जाता है.
Credit: Social Media
एक नाग देखा
मान्यता है कि एक किसान ने खेत जोतते समय एक नाग देखा, जिसने खुद को देवताओं का दूत बताया.
Credit: Social Media
भगवान शिव की स्थापना करे
नाग ने किसान से कहा कि वह वहां भगवान शिव की स्थापना करे. ब्राह्मणों ने शिव की स्थापना की.
Credit: Social Media
महासू देवता को बकरी दान
नाग ने किसान से खेत में बकरी की बलि चढ़ाने को कहा. तभी से महासू देवता को बकरी दान करने की परंपरा शुरू हुई.
Credit: Social Media
बकरियों को मारना पाप
हालांकि, इस क्षेत्र में बकरियों को चोट पहुंचाना या मारना पाप माना जाता है.
Credit: Social Media
बकरियों की बलि
जबकि देश के अन्य हिस्सों में आज भी बकरियों की बलि की प्रथा है.
Credit: Social Media
More Stories
राहुल गांधी के साथ ये क्या हुआ
एम्प्लॉई ने बॉस के साथ ये क्या कर डाला
क्या आपने कभी पानी में तैरती हुई सब्जी मंडी देखी है?
प्रियंका गांधी वाड्रा के शपथ ग्रहण समारोह का खास पल