प्रियंका गांधी वाड्रा के शपथ ग्रहण समारोह का खास पल
Anubhaw Mani Tripathi
2024-11-28T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज सुबह 11 बजे लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ली.
Credit: Social Media
केरल के लोगों के प्रति अपना प्यार दिखाया
वायनाड से सांसद बनीं प्रियंका ने हर तरह से केरल के लोगों के प्रति अपना प्यार दिखाया.
Credit: Social Media
पारंपरिक साड़ी
इस बार प्रियंका गांधी वाड्रा केरल की पारंपरिक साड़ी पहने नजर आईं.
Credit: Social Media
केरल की पारंपरिक साड़ी
शपथ ग्रहण के मौके पर प्रियंका केरल की पारंपरिक साड़ी 'कासवु' में नजर आईं.
Credit: Social Media
गोल्डन ब्रोकेड का काम
इस साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन ब्रोकेड का काम है, जिसे कासवु कहते हैं.
Credit: Social Media
बढ़िया सोने या चांदी से बना धागा
कासवु शब्द का मतलब है ज़री, यानी पारंपरिक रूप से बढ़िया सोने या चांदी से बना धागा.
Credit: Social Media
खूबसूरती और सादगी
ये साड़ियां अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए मशहूर हैं. केरल की ये पारंपरिक साड़ी पूरी दुनिया में मशहूर है.
Credit: Social Media
उनकी तुलना दादी इंदिरा गांधी से
लोग प्रियंका की तुलना उनकी दादी इंदिरा गांधी से करते हैं.
Credit: Social Media
पूर्व प्रधानमंत्री भी रह चुकी
वो काफी हद तक उनसे मिलती-जुलती दिखती हैं, इंदिरा गांधी इस देश की पूर्व प्रधानमंत्री भी रह चुकी हैं.
Credit: Social Media
More Stories
केजरीवाल की बेटी कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
सबसे लंबी प्रेग्नेंसी वाला जानवर कौन? जानिए
राम रहीम की कुल संपत्ति कितनी है?
कौन है तहव्वुर हुसैन राणा?