शेर के साथ फोटो, देखिए वंतारा सेंटर से PM मोदी की खास तस्वीरें

2025-03-04T11:55:00+05:30

PM मोदी ने खोला वंतारा का दरवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 मार्च 2025 को गुजरात के जामनगर में वंतारा वन्यजीव केंद्र का उद्घाटन किया. यह दुनिया का सबसे बड़ा पशु संरक्षण और पुनर्वास केंद्र है.

Credit: X/@narendramodi

जिराफ के साथ खास मुलाकात

PM ने जिराफ को अपने हाथों से खाना खिलाया. यह पल उनकी वन्यजीवों के प्रति प्रेम को दर्शाता है. जिराफ के साथ उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Credit: X/@narendramodi

PM का वन्यजीव प्रेम

शेर, जिराफ, ओरंगउटान और गोल्डन टाइगर से मुलाकात के साथ PM का वंतारा दौरा यादगार रहा. यह केंद्र 2000 से ज्यादा प्रजातियों और 1.5 लाख जानवरों का घर है.

Credit: X/@narendramodi

जेब्रा के साथ सैर

PM मोदी जेब्रा के झुंड के बीच चले और उनके साथ यादगार तस्वीरें खिंचवाईं. वंतारा में जानवरों के लिए प्राकृतिक आवास बनाया गया है.

Credit: X/@narendramodi

दुर्लभ प्रजातियों से मुलाकात

PM ने दुर्लभ क्लाउडेड लेपर्ड और कैराकल शावकों के साथ समय बिताया. वंतारा में इन प्रजातियों को संरक्षित करने के लिए खास प्रजनन कार्यक्रम चल रहा है.

Credit: X/@narendramodi

शेर के बच्चों को दूध पिलाया

PM मोदी ने वंतारा में एशियाई शेर और सफेद शेर के शावकों को अपने हाथों से दूध पिलाया. एक शावक की मां को बचाया गया था जिसके बाद वह यहीं पैदा हुआ.

Credit: X/@narendramodi

हाथियों के अस्पताल का दौरा

PM ने दुनिया के सबसे बड़े हाथी अस्पताल का दौरा किया जहां हाइड्रोथेरेपी पूल में हाथियों का इलाज होता है. यह गठिया से पीड़ित हाथियों के लिए वरदान है.

Credit: X/@narendramodi
More Stories