दिवाली पर एक गलती आपके फोन को कर देगी खराब
Anubhaw Mani Tripathi
2024-10-31T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
फोन गिरने या आग लगने का खतरा
अगर आप पास से वीडियो बनाने की कोशिश करेंगे तो फोन गिरने या आग लगने का खतरा बढ़ सकता है.
Credit: pinterest
गर्मी की वजह से फोन खराब
दीये और पटाखों के संपर्क में आने से गर्मी की वजह से फोन खराब हो सकता है.
Credit: pinterest
सुरक्षित दूरी पर रखें
दीया जलाते वक्त फोन को थोड़ी दूरी पर रखें. पटाखे जलाते वक्त फोन को सुरक्षित दूरी पर रखें.
Credit: pinterest
विस्फोट या चिंगारी
आपका फोन विस्फोट या चिंगारी की वजह से खराब हो सकता है. जितना हो सके पटाखों के पास सेल्फी लेने से बचें.
Credit: pinterest
फोन का कम से कम इस्तेमाल करें
पटाखे जलाते वक्त फोन का कम से कम इस्तेमाल करें. इससे आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं.
Credit: pinterest
पटाखे न जलाएं
अगर आपके घर में बच्चे हैं तो उन पर नजर रखें ताकि वे फोन इस्तेमाल करते वक्त पटाखे न जलाएं.
Credit: pinterest
नंबर सेव करके रखें
अपने फोन में स्थानीय अग्निशमन विभाग और पुलिस का नंबर सेव करके रखें.
Credit: pinterest
More Stories
केजरीवाल की बेटी कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
सबसे लंबी प्रेग्नेंसी वाला जानवर कौन? जानिए
राम रहीम की कुल संपत्ति कितनी है?
कौन है तहव्वुर हुसैन राणा?