भारत के हो जाएंगे 2 टुकड़े!

भारतीय और यूरेशियन प्लेटों का टकराव

हिमालय की ऊंची चोटियों के नीचे भारतीय और यूरेशियन प्लेटों का टकराव हो रहा है.

Credit: Social Media

भारतीय प्लेट धीमी

वैज्ञानिकों के मुताबिक, भारतीय प्लेट धीमी गति से टूट रही है, जिससे भारत के दो टुकड़े हो सकते हैं.

Credit: Social Media

टकराव ने हिमालय की ऊंची

6 करोड़ साल पहले शुरू हुए इस टकराव ने हिमालय की ऊंची चोटियों का निर्माण किया था.

Credit: Social Media

महाद्वीप अलग

अफ्रीका में पहले ऐसा हुआ था, जब एशिया से अलग होकर वह महाद्वीप अलग हुआ था.

Credit: Social Media

भूकंप की तरंगों और तिब्बती झरनों

वैज्ञानिकों ने इस सिद्धांत को भूकंप की तरंगों और तिब्बती झरनों से मिले गैस नमूनों के डेटा से समर्थन दिया है.

Credit: Social Media

विभिन्न हिस्सों में दरारें

वैज्ञानिकों का मानना है कि भारतीय प्लेट के विभिन्न हिस्सों में दरारें आ रही हैं.

Credit: Social Media

दरारों के सबूत मिले

भूटान के पास एक प्रमुख क्षेत्र में दरारों के सबूत मिले हैं, जिससे मेंटल चट्टानें बह रही हैं.

Credit: Social Media

पृथ्वी की सतह के नीचे अलग-अलग धब्बों

वैज्ञानिकों ने भूकंप की तरंगों के मैपिंग से पृथ्वी की सतह के नीचे अलग-अलग धब्बों की पहचान की है.

Credit: Social Media

टूटने से भूकंप

अब शोधकर्ता इस बात की खोज कर रहे हैं कि प्लेट के टूटने से भूकंप का खतरा किस तरह उत्पन्न हो सकता है.

Credit: Social Media
More Stories