केजरीवाल की बेटी कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-04-19T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
बेटी हर्षिता
अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल हाल ही में संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.
Credit: social media
खास मौके पर चुनिंदा
दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में हुए इस खास मौके पर चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था.
Credit: social media
96% अंक
हर्षिता शुरू से ही पढ़ाई में तेज रही हैं और 12वीं बोर्ड में उन्होंने 96% अंक हासिल किए थे.
Credit: social media
3,322 रैंक के साथ आईआईटी
साल 2014 में उन्होंने जेईई एडवांस्ड एग्जाम पास किया और 3,322 रैंक के साथ आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया.
Credit: social media
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
आईआईटी दिल्ली से उन्होंने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.
Credit: social media
प्रेरणादायक
उनकी शिक्षा और मेहनत दोनों ही प्रेरणादायक रही हैं.
Credit: social media
अभियान में भी हिस्सा
हर्षिता ने आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार अभियान में भी हिस्सा लिया है.
Credit: social media
सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय
वे न सिर्फ एक पढ़ी-लिखी युवा हैं, बल्कि सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रही हैं.
Credit: social media
More Stories
सबसे लंबी प्रेग्नेंसी वाला जानवर कौन? जानिए
राम रहीम की कुल संपत्ति कितनी है?
कौन है तहव्वुर हुसैन राणा?
झारखंड में वार्षिक पोषण पखवाड़ा शुरू, जानें क्या है योजना