क्या मेट्रो में शराब लेकर जा सकते हैं? जानिए नियम

2025-03-05T11:55:00+05:30

दिल्ली मेट्रो का नियम

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 2023 में नियमों में बदलाव किया'. अब आप दिल्ली मेट्रो में दो सीलबंद शराब की बोतलें लेकर सफर कर सकते हैं'.

Credit: Social Media

शराब पीने पर पाबंदी

मेट्रो स्टेशन या ट्रेन में शराब पीते पकड़े गए तो क्या होगा? यह दंडनीय अपराध है जिसके लिए एक्साइज एक्ट और IPC के तहत कार्रवाई हो सकती है'.

Credit: Social Media

राज्य के नियमों का पालन

दिल्ली मेट्रो हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी चलती है'. वहां के आबकारी नियम लागू होते हैं' उदाहरण के लिए नोएडा में केवल एक लीटर शराब ले जाने की अनुमति है'.

Credit: Social Media

पहले क्या था नियम?

पहले दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित था'. केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सीमित छूट थी'. यात्रियों की मांग के बाद DMRC ने नियमों में ढील दी'.

Credit: Social Media

अन्य मेट्रो शहरों में नियम

मुंबई, कोलकाता, और बेंगलुरु मेट्रो में शराब ले जाना आमतौर पर प्रतिबंधित है'. हालांकि हर मेट्रो के अपने नियम हैं, इसलिए सफर से पहले जांच लें'. ज्यादातर जगहों पर सुरक्षा के लिए सख्ती बरती जाती है'

Credit: Social Media

सजा और जुर्माना

अगर आप नियम तोड़ते हैं जैसे शराब पीते हैं या ज्यादा बोतलें ले जाते हैं तो 200 रुपये का जुर्माना या कानूनी कार्रवाई हो सकती है'.

Credit: Social Media

सावधानी जरूरी

मेट्रो में शराब ले जाना संभव है लेकिन नियमों का पालन करें'. दो सीलबंद बोतलें ठीक हैं, पर पीना या नशे में चढ़ना मुसीबत बुला सकता है'. सुरक्षित और जिम्मेदार सफर के लिए हमेशा नियम जानें और मानें.

Credit: Social Media
More Stories