कब तक तैयार होगी बिहार की पहली मेट्रो?

2025-03-01T11:55:00+05:30

प्रोजेक्ट का ओवरव्यू

पटना मेट्रो परियोजना दो मुख्य कॉरिडोर पर आधारित है. पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमनीचक तक (18 किमी) और दूसरा पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक (14 किमी) होगा.

Credit: Social Media

पहले चरण की शुरुआत

पटना मेट्रो का पहला फेज मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक 6.63 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर को कवर करेगा. बिहार सरकार और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) इसे 15 अगस्त 2025 तक शुरू करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.

Credit: Social Media

काम की प्रगति

पटना मेट्रो का निर्माण तेजी से चल रहा है. प्रायोरिटी कॉरिडोर का 80% काम पूरा हो चुका है. बैरिया में मेट्रो डिपो मार्च 2025 तक तैयार हो जाएगा, जहां ट्रेनों की देखभाल होगी.

Credit: Social Media

पूरा प्रोजेक्ट कब तक?

हालांकि पहले चरण की शुरुआत 2025 में होगी, लेकिन पूरे प्रोजेक्ट के 2027 तक तैयार होने की उम्मीद है. कॉरिडोर-2 को जनवरी 2027 तक शुरू करने का लक्ष्य है, जबकि कॉरिडोर-1 का काम उसके बाद पूरा होगा.

Credit: Social Media

चुनौतियां और देरी

पटना मेट्रो को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जैसे जमीन अधिग्रहण और फंडिंग में देरी. राजभवन ने पटना जू स्टेशन के लिए अतिरिक्त जमीन देने से इनकार कर दिया है.

Credit: Social Media

पटना वासियों को क्या मिलेगा?

मेट्रो शुरू होने से ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, यात्रा सस्ती और तेज होगी. खासकर छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यवसायियों को फायदा होगा.

Credit: Social Media

पटना मेट्रो का पहला चरण

पटना मेट्रो का पहला चरण 15 अगस्त 2025 तक शुरू हो जाएगा, लेकिन पूरे प्रोजेक्ट के लिए 2027 या उससे आगे का इंतजार करना पड़ सकता है. बिहारवासी जल्द ही मेट्रो की सवारी का आनंद ले सकेंगे.

Credit: Social Media
More Stories