सबसे लंबी प्रेग्नेंसी वाला जानवर कौन? जानिए

बिल्कुल अलग

जानवरों की प्रेग्नेंसी का समय इंसानों से बिल्कुल अलग होता है.

Credit: social media

अलग-अलग महीनों की होती

हर जानवर की गर्भधारण अवधि अलग-अलग महीनों की होती है.

Credit: social media

करीब 22 महीने तक गर्भवती

सबसे लंबी प्रेग्नेंसी हथिनी की मानी जाती है, जो करीब 22 महीने तक गर्भवती रहती है.

Credit: social media

640 से 660 दिन यानी करीब 95 सप्ताह

यह अवधि लगभग 640 से 660 दिन यानी करीब 95 सप्ताह की होती है.

Credit: social media

200 पाउंड से भी ज्यादा

हाथी का बच्चा जन्म के समय लगभग 200 पाउंड से भी ज्यादा भारी होता है.

Credit: social media

सबसे लंबी प्रेग्नेंसी

यह स्थलीय स्तनधारियों में सबसे लंबी प्रेग्नेंसी मानी जाती है.

Credit: social media

शार्क का गर्भकाल

तो वहीं व्हेल शार्क का गर्भकाल करीब 3.5 साल तक होता है.

Credit: social media

Whale_Shark

इस लिहाज से समुद्री जीवों में व्हेल शार्क सबसे लंबी प्रेग्नेंसी का रिकॉर्ड रखती है.

Credit: social media
More Stories