इस साबुन की कीमत जान आप दंग रह जाओगे
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-18T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
द खान अल साबुन
दुनिया का सबसे महंगा साबुन 'द खान अल साबुन' है, जिसमें सोना और हीरा जड़ा होता है.
Credit: social media
इसकी कीमत लगभग 2,07,800 रुपये
यह साबुन लेबनान के त्रिपोली में बनाया जाता है और इसकी कीमत लगभग 2,07,800 रुपये है.
Credit: social media
मालिक खुद
इसे बशर हसन एंड संस कंपनी बनाती है और इसके मालिक खुद इसे हाथों से तैयार करते हैं.
Credit: pinterest
अधिकतर ग्राहक
यह लक्जरी साबुन संयुक्त अरब अमीरात में बिकता है, जहां इसके अधिकतर ग्राहक दुबई में हैं.
Credit: pinterest
साबुन पहली बार 2013 में बनाया गया था.
साबुन पहली बार 2013 में बनाया गया था.
Credit: pinterest
17 ग्राम खरा सोना
इसमें 17 ग्राम खरा सोना होता है, जो इसे और भी खास बनाता है.
Credit: social media
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे