क्या बेडरूम से ये चीजें हटाने से पति-पत्नी के बीच झगड़े खत्म हो जाएंगे?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-06T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
मधुरता बनाए रखना
पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता बनाए रखना बहुत जरूरी है. कई बार छोटी-छोटी बातों पर झगड़े हो जाते है.
Credit: Social Media
वास्तु के अनुसार
वास्तु के अनुसार टूटी हुई घड़ी, टूटा हुआ आईना, टूटे बर्तन आदि नकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक हैं.
Credit: Social Media
नकारात्मकता बढ़ती है
इन्हें बेडरूम में रखने से नकारात्मकता बढ़ती है और रिश्तों में तनाव पैदा होता है. इसलिए इन्हें तुरंत हटा दें.
Credit: Social Media
नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं
कैक्टस, गुलाब आदि कांटेदार पौधे बेडरूम में नहीं रखने चाहिए. ये पौधे नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं.
Credit: Social Media
गुस्से या दुख की तस्वीरें
गुस्से या दुख की तस्वीरें, मृत व्यक्तियों की तस्वीरें, युद्ध की तस्वीरें आदि बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए.
Credit: Social Media
पति-पत्नी के बीच प्यार
ये तस्वीरें नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार कम होता है.
Credit: Social Media
बेडरूम में पुराने खिलौने
बेडरूम में पुराने कपड़े, खिलौने आदि जैसी अनावश्यक चीजें न रखें. ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा जमा करती हैं.
Credit: Social Media
चमकीले रंगों का प्रयोग न करें
बेडरूम में बहुत चमकीले रंगों का प्रयोग न करें. हल्के रंग जैसे पीला, गुलाबी, हरा आदि शांति और प्रेम के प्रतीक हैं.
Credit: Social Media
More Stories
छोटे बच्चे उंगली क्यों चूसते है?
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए