ईद पर सेवइयां क्यों खाई जाती है?

रमजान के खत्म

ईद इस्लाम धर्म का एक पवित्र त्योहार है, जिसे रमजान के खत्म होने के बाद मनाया जाता है.

Credit: Pinterest

खाने और बांटने की परंपरा

इस दिन खासतौर पर सेवइयां खाने और बांटने की परंपरा है, जो सदियों पुरानी मानी जाती है.

Credit: Pinterest

जंग-ए-बद्र

ऐसा कहा जाता है कि जंग-ए-बद्र में मुसलमानों की जीत के बाद सेवइयां बांटी गई थीं.

Credit: Pinterest

धीरे-धीरे ईद का अहम हिस्सा

यही वजह है कि यह परंपरा धीरे-धीरे ईद का अहम हिस्सा बन गई.

Credit: Pinterest

सेवइयां मिठास और खुशहाली

सेवइयां मिठास और खुशहाली का प्रतीक मानी जाती हैं, जो ईद की खुशी को बढ़ाती हैं.

Credit: Pinterest

रमजान के बाद एक मीठा तोहफा

इसके अलावा, इसे अल्लाह की ओर से रमजान के बाद एक मीठा तोहफा भी माना जाता है.

Credit: Pinterest

भाईचारे और खुशियों को साझा

ईद के दिन सेवइयां खाने की परंपरा भाईचारे और खुशियों को साझा करने का जरिया है.

Credit: Pinterest

मुसलमान ईद

आज भी दुनियाभर में मुसलमान ईद पर सेवइयां बनाकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां मनाते हैं.

Credit: Pinterest
More Stories