ईद पर सेवइयां क्यों खाई जाती है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-28T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
रमजान के खत्म
ईद इस्लाम धर्म का एक पवित्र त्योहार है, जिसे रमजान के खत्म होने के बाद मनाया जाता है.
Credit: Pinterest
खाने और बांटने की परंपरा
इस दिन खासतौर पर सेवइयां खाने और बांटने की परंपरा है, जो सदियों पुरानी मानी जाती है.
Credit: Pinterest
जंग-ए-बद्र
ऐसा कहा जाता है कि जंग-ए-बद्र में मुसलमानों की जीत के बाद सेवइयां बांटी गई थीं.
Credit: Pinterest
धीरे-धीरे ईद का अहम हिस्सा
यही वजह है कि यह परंपरा धीरे-धीरे ईद का अहम हिस्सा बन गई.
Credit: Pinterest
सेवइयां मिठास और खुशहाली
सेवइयां मिठास और खुशहाली का प्रतीक मानी जाती हैं, जो ईद की खुशी को बढ़ाती हैं.
Credit: Pinterest
रमजान के बाद एक मीठा तोहफा
इसके अलावा, इसे अल्लाह की ओर से रमजान के बाद एक मीठा तोहफा भी माना जाता है.
Credit: Pinterest
भाईचारे और खुशियों को साझा
ईद के दिन सेवइयां खाने की परंपरा भाईचारे और खुशियों को साझा करने का जरिया है.
Credit: Pinterest
मुसलमान ईद
आज भी दुनियाभर में मुसलमान ईद पर सेवइयां बनाकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां मनाते हैं.
Credit: Pinterest
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे