छोटे बच्चे उंगली क्यों चूसते है?

आदत समझकर रोकते

छोटे बच्चे अक्सर उंगली या अंगूठा चूसते हैं, जिसे ज्यादातर लोग आदत समझकर रोकते हैं.

Credit: social media

नैचुरल तरीका

लेकिन यह बच्चों के लिए खुद को शांत रखने और आराम पाने का एक नैचुरल तरीका होता है.

Credit: social media

सुकून मिलता

रिपोर्ट्स के अनुसार, उंगली चूसने से बच्चों को वैसा ही सुकून मिलता है जैसा स्तनपान के दौरान मिलता है.

Credit: social media

राहत महसूस

जब उन्हें इससे खुशी और राहत महसूस होती है, तो वे बार-बार ऐसा करना पसंद करते हैं.

Credit: social media

कंफर्टेबल महसूस

यह आदत उन्हें सुरक्षित और कंफर्टेबल महसूस करवाने में मदद करती है.

Credit: social media

शुरुआती उम्र

मेडिकल रिसर्च में इसे शुरुआती उम्र में सामान्य माना गया है और कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है.

Credit: social media

उंगलियां साफ रहें

हालांकि यह जरूरी है कि बच्चों की उंगलियां साफ रहें ताकि कीटाणु उनके शरीर में न जाएं.

Credit: social media

नॉर्मल माना जा सकता

साफ-सफाई का ध्यान रखकर इस आदत को कुछ समय तक नॉर्मल माना जा सकता है.

Credit: social media
More Stories