छोटे बच्चे उंगली क्यों चूसते है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-04-19T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
आदत समझकर रोकते
छोटे बच्चे अक्सर उंगली या अंगूठा चूसते हैं, जिसे ज्यादातर लोग आदत समझकर रोकते हैं.
Credit: social media
नैचुरल तरीका
लेकिन यह बच्चों के लिए खुद को शांत रखने और आराम पाने का एक नैचुरल तरीका होता है.
Credit: social media
सुकून मिलता
रिपोर्ट्स के अनुसार, उंगली चूसने से बच्चों को वैसा ही सुकून मिलता है जैसा स्तनपान के दौरान मिलता है.
Credit: social media
राहत महसूस
जब उन्हें इससे खुशी और राहत महसूस होती है, तो वे बार-बार ऐसा करना पसंद करते हैं.
Credit: social media
कंफर्टेबल महसूस
यह आदत उन्हें सुरक्षित और कंफर्टेबल महसूस करवाने में मदद करती है.
Credit: social media
शुरुआती उम्र
मेडिकल रिसर्च में इसे शुरुआती उम्र में सामान्य माना गया है और कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है.
Credit: social media
उंगलियां साफ रहें
हालांकि यह जरूरी है कि बच्चों की उंगलियां साफ रहें ताकि कीटाणु उनके शरीर में न जाएं.
Credit: social media
नॉर्मल माना जा सकता
साफ-सफाई का ध्यान रखकर इस आदत को कुछ समय तक नॉर्मल माना जा सकता है.
Credit: social media
More Stories
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग