शव पर पैर रखकर पूजा क्यों करते हैं अघोरी?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-13T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
लाखों की संख्या में अघोरी
संगम नगरी प्रयागराज में आज से महाकुंभ शुरू हो गया है. लाखों की संख्या में अघोरी साधु भी गंगा स्नान के लिए यहां पहुंचे हैं.
Credit: Social Media
अघोरियों से जुड़ी कुछ रोचक बातें
आज हम आपको अघोरियों से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएंगे, जो शायद आपने कभी नहीं सुनी होंगी.
Credit: Social Media
साधु शव पर पैर रखकर साधना
माना जाता है कि अघोरी साधु शव पर पैर रखकर साधना करते हैं.
Credit: Social Media
शक्ति की आराधना
उनका मानना है कि यह शिव और शक्ति की आराधना का एक जरिया है.
Credit: Social Media
शिव को अपना सर्वोच्च देवता
अघोरी साधु भगवान शिव के उपासक होते हैं और शिव को अपना सर्वोच्च देवता और गुरु मानते हैं.
Credit: Social Media
मृतक को प्रसाद के रूप में मांस और मदिरा
अघोरी साधना में मृतक को प्रसाद के रूप में मांस और मदिरा चढ़ाई जाती है. अघोरी साधना श्मशान में की जाती है.
Credit: Social Media
साधना का फल
अघोरी का मानना है कि श्मशान में की गई साधना का फल जल्द मिलता है.
Credit: Social Media
अघोरी तारापीठ
अघोरी तारापीठ, कामाख्या पीठ, त्र्यंबकेश्वर और उज्जैन के चक्रतीर्थ के श्मशानों में साधना करते हैं.
Credit: Social Media
More Stories
छोटे बच्चे उंगली क्यों चूसते है?
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए