शव पर पैर रखकर पूजा क्यों करते हैं अघोरी?

लाखों की संख्या में अघोरी

संगम नगरी प्रयागराज में आज से महाकुंभ शुरू हो गया है. लाखों की संख्या में अघोरी साधु भी गंगा स्नान के लिए यहां पहुंचे हैं.

Credit: Social Media

अघोरियों से जुड़ी कुछ रोचक बातें

आज हम आपको अघोरियों से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएंगे, जो शायद आपने कभी नहीं सुनी होंगी.

Credit: Social Media

साधु शव पर पैर रखकर साधना

माना जाता है कि अघोरी साधु शव पर पैर रखकर साधना करते हैं.

Credit: Social Media

शक्ति की आराधना

उनका मानना है कि यह शिव और शक्ति की आराधना का एक जरिया है.

Credit: Social Media

शिव को अपना सर्वोच्च देवता

अघोरी साधु भगवान शिव के उपासक होते हैं और शिव को अपना सर्वोच्च देवता और गुरु मानते हैं.

Credit: Social Media

मृतक को प्रसाद के रूप में मांस और मदिरा

अघोरी साधना में मृतक को प्रसाद के रूप में मांस और मदिरा चढ़ाई जाती है. अघोरी साधना श्मशान में की जाती है.

Credit: Social Media

साधना का फल

अघोरी का मानना है कि श्मशान में की गई साधना का फल जल्द मिलता है.

Credit: Social Media

अघोरी तारापीठ

अघोरी तारापीठ, कामाख्या पीठ, त्र्यंबकेश्वर और उज्जैन के चक्रतीर्थ के श्मशानों में साधना करते हैं.

Credit: Social Media
More Stories