नए साल की रात अंगूर ने क्यों किया ट्रेंड?

पूर्व संध्या पर डेटा

ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट ने नए साल की पूर्व संध्या पर डेटा जारी किया.

Credit: Social Media

चीज़ें ऑर्डर कीं

उन्होंने डेटा जारी कर बताया कि 31 दिसंबर की रात को भारतीयों ने क्या-क्या चीज़ें ऑर्डर कीं.

Credit: Social Media

अंगूर डिलीवर किए

ब्लिंकिट ने 31 दिसंबर को आम दिनों के मुकाबले 7 गुना ज़्यादा अंगूर डिलीवर किए.

Credit: Social Media

नए साल की पूर्व संध्या

स्विगी इंस्टामार्ट ने भी बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर उसके प्लैटफ़ॉर्म पर अंगूर सबसे ज़्यादा सर्च किए गए.

Credit: Social Media

आइटम में से एक बन गया

यह पूरे दिन प्लैटफ़ॉर्म पर सबसे ज़्यादा ऑर्डर किए जाने वाले आइटम में से एक बन गया.

Credit: Social Media

अंगूर क्यों ऑर्डर करते

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि नए साल की पूर्व संध्या पर लोग अंगूर क्यों ऑर्डर करते रहे.

Credit: Social Media

12 अंगूर

स्पेन के लोग नए साल की पूर्व संध्या पर 12 अंगूर लेकर बैठते हैं और नए साल की घंटी के साथ उन्हें खाकर इसे खत्म करते हैं.

Credit: Social Media

12 अंगूर हर महीने

सौभाग्य के 12 अंगूर हर महीने के प्रतीक के तौर पर खाए जाते हैं. भारत में भी लोग इसे पूरा करने लगे हैं.

Credit: Social Media
More Stories