क्यों होती है लिफ्ट के अंदर शीशा? सच जानकर चौंक जाएंगे आप

2025-03-02T11:55:00+05:30

समय को कम महसूस कराना

लिफ्ट में शीशा लगाने की एक बड़ी वजह है लोगों का ध्यान भटकाना. जब आप लिफ्ट में अकेले होते हैं, तो कुछ सेकंड भी लंबे लग सकते हैं.

Credit: social media

क्लॉस्ट्रोफोबिया से बचाव

कई लोगों को छोटी और बंद जगहों में घुटन महसूस होती है, जिसे क्लॉस्ट्रोफोबिया कहते हैं. लिफ्ट जैसी तंग जगह में शीशा होने से ऐसा लगता है कि स्पेस बड़ा है. शीशे में रिफ्लेक्शन की वजह से गहराई का अहसास होता है, जिससे लोग कम असहज और सुरक्षित महसूस करते हैं.

Credit: social media

सुरक्षा में बढ़ोतरी

शीशा सिर्फ सजावट या मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए भी है. इसके जरिए आप लिफ्ट के अंदर पीछे खड़े लोगों को देख सकते हैं. अगर कोई संदिग्ध हरकत हो रही हो, तो आप सतर्क हो सकते हैं.

Credit: social media

पुराना मिथक जो सच नहीं

कुछ लोग मानते हैं कि शीशा इसलिए लगाया जाता है ताकि लिफ्ट में भूत न आएं, क्योंकि भूत अपनी परछाई से डरते हैं. लेकिन यह सिर्फ एक मजेदार अफवाह है.

Credit: social media

शीशे का कमाल

तो अगली बार जब आप लिफ्ट में शीशा देखें, तो समझ जाएं कि यह सिर्फ आपकी शक्ल दिखाने के लिए नहीं है. यह आपके दिमाग को शांत करने, सुरक्षा देने और समय को तेजी से काटने का एक स्मार्ट तरीका है.

Credit: social media
More Stories