शादी से पहले कुंडली क्यों मिलाया जाता है?

कुंडली मिलान को विशेष महत्व

हिंदू धर्म में विवाह से पहले वर-वधु की कुंडली मिलान को विशेष महत्व दिया जाता है.

Credit: Social Media

कुंडली में गुण मिलान आवश्यक

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए कुंडली में गुण मिलान आवश्यक माना जाता है.

Credit: Social Media

सफल होगा या नहीं

कुंडली मिलान से यह पता चलता है कि विवाह सफल होगा या नहीं.

Credit: Social Media

कुंडली से जाना जाता

भविष्य में किसी प्रकार की बाधा की संभावना को भी कुंडली से जाना जाता है.

Credit: Social Media

18 से 25 गुणों का मिलान

सफल विवाह के लिए कुंडली में कम से कम 18 से 25 गुणों का मिलान होना चाहिए.

Credit: Social Media

श्रीराम और माता सीता के मिल

36 गुण मिलना बेहद दुर्लभ माना जाता है, जैसे श्रीराम और माता सीता के मिल थे.

Credit: Social Media

ग्रह मैत्री आदि पर विचार

कुंडली मिलान में मांगलिक दोष, नाड़ी दोष, भकूट दोष, ग्रह मैत्री आदि पर विचार किया जाता है.

Credit: Social Media

सफल और सुखमय

यह प्रक्रिया विवाह के सफल और सुखमय होने के संकेत देती है.

Credit: Social Media
More Stories