कौन से गुलाब की खुशबू कैसी होती है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-02-07T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
शुरुआत रोज डे
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है और गुलाब को प्रेम और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है.
Credit: Social Media
लाल और पिंक
हर गुलाब की अपनी अलग-अलग खुशबू होती है, लेकिन लाल और पिंक गुलाब की खुशबू को सबसे अच्छी माना जाता है.
Credit: Social Media
खट्टे और मसालेदार
लाल गुलाब की खुशबू खट्टे और मसालेदार होती है.
Credit: Social Media
हल्की और आकर्षक
जबकि पिंक गुलाब में हल्की और आकर्षक खुशबू होती है.
Credit: Social Media
खूबसूरत खुशबू
नारंगी गुलाब, जिसे फ्लोरिबुंडा भी कहा जाता है, हनी परफ्यूम की तरह खूबसूरत खुशबू देता है.
Credit: Social Media
नर्म खुशबू
सफेद गुलाब में मीठी और नर्म खुशबू होती है, जो पंखुड़ियों से भरे फूलों में समाई रहती है.
Credit: Social Media
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे