महाशिवरात्रि पर कौनसा फल चढ़ाना चाहिए
Anubhaw Mani Tripathi
2025-02-26T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
भगवान शिव
महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव को बेर का फल चढ़ाया जाता है.
Credit: pinterest
उत्पत्ति हुई थी
यह फल चीन से भारत पहुंचा, जहां इसकी उत्पत्ति हुई थी. बेर का इतिहास करीब 4 हजार साल पुराना है.
Credit: pinterest
चीनी खजूर
इसे दुनिया भर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जैसे कि चीन में इसे चीनी खजूर कहा जाता है.
Credit: pinterest
अन्य देशों में फैल गया
बेर की पैदावार चीन के येलो रिवर के किनारे हुई और फिर यह अन्य देशों में फैल गया.
Credit: pinterest
एशियाई देशों में
बेर को दुनिया के 48 देशों में पाया जाता है, विशेष रूप से एशियाई देशों में.
Credit: pinterest
आकार में भिन्न
इसकी कई किस्में होती हैं, जो आकार में भिन्न होती हैं.
Credit: pinterest
कैरोटिन जैसे पोषक तत्व
यह सुपरफूड माना जाता है क्योंकि इसमें विटामिन-ए, सी और कैरोटिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
Credit: pinterest
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे