महाशिवरात्रि पर कौनसा फल चढ़ाना चाहिए

भगवान शिव

महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव को बेर का फल चढ़ाया जाता है.

Credit: pinterest

उत्पत्ति हुई थी

यह फल चीन से भारत पहुंचा, जहां इसकी उत्पत्ति हुई थी. बेर का इतिहास करीब 4 हजार साल पुराना है.

Credit: pinterest

चीनी खजूर

इसे दुनिया भर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जैसे कि चीन में इसे चीनी खजूर कहा जाता है.

Credit: pinterest

अन्य देशों में फैल गया

बेर की पैदावार चीन के येलो रिवर के किनारे हुई और फिर यह अन्य देशों में फैल गया.

Credit: pinterest

एशियाई देशों में

बेर को दुनिया के 48 देशों में पाया जाता है, विशेष रूप से एशियाई देशों में.

Credit: pinterest

आकार में भिन्न

इसकी कई किस्में होती हैं, जो आकार में भिन्न होती हैं.

Credit: pinterest

कैरोटिन जैसे पोषक तत्व

यह सुपरफूड माना जाता है क्योंकि इसमें विटामिन-ए, सी और कैरोटिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.

Credit: pinterest
More Stories