किस पक्षी को इंजीनियर कहा जाता है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-01T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
कठफोड़वा एक सुंदर
पशु जगत के इंजीनियर को कठफोड़वा कहा जाता है. कठफोड़वा एक सुंदर, तीखी और लंबी चोंच वाला पक्षी है.
Credit: pinterest
छेद करने के लिए जाना जाता
कठफोड़वा सबसे मजबूत पेड़ों के तने में छेद करने के लिए जाना जाता है.
Credit: pinterest
20 बार छेद
वे इतनी तेजी से छेद करते हैं कि एक सेकंड में 20 बार छेद कर सकते हैं.
Credit: pinterest
कठफोड़वा को इंजीनियर
इसी वजह से कठफोड़वा को इंजीनियर कहा जाता है.
Credit: pinterest
आजीवन नुकसान
इसकी तुलना में, अन्य पक्षियों को अगर उनके सिर पर कुछ लग जाए तो वे आजीवन नुकसान झेल सकते हैं.
Credit: pinterest
गंभीर प्रभाव
हालांकि, कठफोड़वा के सिर पर लगातार दबाव भी कोई गंभीर प्रभाव नहीं दिखाता है.
Credit: pinterest
दक्षिण अमेरिका
दुनिया भर में कठफोड़वा की 180 प्रजातियां हैं, वे दक्षिण अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया में बड़ी संख्या में पाए जाते हैं.
Credit: pinterest
पेड़ों में छेद
इसके अलावा, कठफोड़वा लगभग 20 सेमी व्यास वाले पेड़ों में छेद कर सकते हैं. गहरा घोंसला बनाओ.
Credit: pinterest
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे